चौपारण: राष्ट्रपति पदक विजेता दिवाकर आनंद विधानसभा स्थापना दिवस पर होंगे सम्मानित
चलकुशा प्रखण्ड के चौबे पंचायत निवासी और राष्ट्रपति पदक विजेता दिवाकर आनंद को 22 नवंबर को झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। दिवाकर ने NSS के माध्यम से स्वच्छता, रक्तदान, डिजिटल साक्षरता, कोविड जागरूकता सहित कई सामाजिक अभियानों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इस सम्मान पर परिवार और पंचायत के लोगों ने खुशी व्यक्त की है।