कटिहार: समाहरणालय के समक्ष मां जानकी धाम संगठन का सत्याग्रह छठे दिन भी जारी, राजेश गुरनानी की तबीयत बिगड़ी
सोमवार की शाम 4 बजे सत्याग्रह के तहत अनशन पर बैठे राजेश गुरु नानी की तबीयत काफी बिगड़ गई। सदर अस्पताल से डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और उनका इलाज किया। बता दे की चार सूत्री मांगों को लेकर राजेश गुरु नानी के नेतृत्व में सत्याग्रह के तहत अनशन किया जा रहा है। उनके आंदोलन का आज छठा दिन है। लगातार भूखे रहने के कारण उनकी हालत बिगड़ी है।