चौहटन: चौहटन के वांकल सर बस्ती में एक घर में लगी अचानक आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
बाड़मेर के चौहटन कस्बे में आगजनी की घटना देखने कोमिली। जहा वांकल सर बस्ती में एक घर के अंदर आग लगने से घर में रखा घरेलू सामान सहित शादी का सामान चलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने बताया है कि तुलस नाथ के घर में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा पीड़ित ने सरकार से मदद की गुहार की