गोरखपुर के रियांव बांसगांव में किसानों ने आवारा पशुओं से परेशान होकर शनिवार को उन्हें पकड़कर पशु आश्रय केंद्र भेज दिया। गगहा विकास खंड के रकहट, कोलकेशव और गड़ही सहित लगभग आधा दर्जन गांवों में आवारा पशु किसानों की फसलों को रौंद रहे थे। इससे किसान अपनी रबी की फसल को लेकर चिंतित थे।