गूगरा खुर्द की सोना नाला नहर खुलवाने के संबंध में किसान गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे तहसीली कार्यालय पहुंचे और एस डी एम के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना है कि सोना नाला बांध से बम्होरी शाहगढ़, सिलापरी के किसानों को नहर के माध्यम से पानी खेतों तक दिया जाता था लेकिन इस वर्ष 11 दिसंबर तक नहर का पानी नहीं खोला गया है जिससे किसान बहुत परेशान हैं। यदि पांच दिवस मे