कनवास उपखण्ड क्षेत्र के देवली मांजी थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को हरिगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। रविवार सुबह करीब 11:30 बजे जारी प्रेस नोट में कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि देवली मांझी पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना कनवास में दर्ज एनडीपीएस एक्ट प्रकरण में फरार आरोपी को दबोच लिया।