बलरामपुर: जिलाधिकारी ने पीसीएफ गोदाम घुसाह का किया औचक निरीक्षण
जिले में रबी सीजन में कृषकों को सुगम एवं सुलभ रूप से उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने को डीएम विपिन कुमार जैन द्वारा गुरुवार 2 बजे पीसीएफ गोदाम धुसाह का औचक निरीक्षण कर उर्वरक स्टॉक, आपूर्ति व्यवस्था की विस्तृत जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने गोदाम में विभिन्न प्रकार के उर्वरकों—डीएपी, यूरिया एवं एनपीके—की उपलब्धता, स्टॉक रजिस्टर को चेक किया।