रामगढ़: भीमताल में दीपों की रोशनी में नहाए घरों में आज केवल दीये नहीं, बल्कि स्नेह और अपनत्व की ज्योति भी जलती दिखी
दीपावली की जगमगाहट के बाद भीमताल विधानसभा में भाई बहन के स्नेह का पर्व भाई दूज गुरुवार को उल्लास और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। शहर से लेकर गांव तक घर-आंगन में पूजा, तिलक और उपहारों के बीच भाई-बहन के रिश्ते की गर्मजोशी हर ओर नजर आई। दीपों की रोशनी में नहाए घरों में आज केवल दीये नहीं, बल्कि स्नेह और अपनत्व की ज्योति भी जलती दिखी।