रहुई प्रखंड क्षेत्र में कुल 16 पैक्सो में से अभितक केवल 11 पैक्सों में ही धान की खरीदारी हुई है। नगर पंचायत में रहुई, अंबा, दोसूत, हवनपुरा, इतासंग भदवां, मई फरीदा, पैठना, सोनसा, सोसंदी, सुपासंग और उत्तरनावां पैक्सों में धान की खरीदी हुई है। जबकि इमामगंज, बरांदी, पेशौर, पतासंग और मोरा तालाब पैक्सों में धान की खरीदारी शून्य है। प्रखंड क्षेत्र में अभी तक 11.