बेन थाना क्षेत्र के जनारो गांव में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने घर से करीब 15 लाख रुपये मूल्य की सोने–चांदी की ज्वेलरी, कपड़े, बर्तन सहित लगभग आठ हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। इस मामले में बुधवार की दोपहर 3:30 बजे के करीब पीड़ित गृहस्वामी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि घर बंद कर वे बाहर गए हुए थे।