आजमगढ़ जिले के फूलपुर उपजिलाधिकारी के सख्त निर्देश पर भीषण ठंड और घने कोहरे से आमजन को राहत दिलाने के लिए तहसील क्षेत्र के चौक-चौराहों पर अलाव जलवाए गए। अचानक ठंड बढ़ने से लोग परेशान नजर आए, जिस पर प्रशासन हरकत में आया फूलपुर तहसील क्षेत्र की दो नगर पंचायतों सहित कुल 19 चिन्हित स्थानों पर शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे तक अलाव न जलने की सूचना मिली थी।