मऊ: ऐंचवारा निवासी कक्षा 9 की छात्रा खेल कूद कार्यक्रम में गोला फेंकते समय हुई घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
Mau, Chitrakoot | Oct 19, 2025 खेलकूद के दौरान बीते शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे कक्षा 9 की छात्रा पूजा निवासी ऐंचवारा गोला गोला फेंकते समय घायल हो गई। परिजनों ने आज रविवार की सुबह 11:00 बजे घटना की जानकारी दी है ।और बताया कि ओला फेंकते समय गोला पूजा ऊपर गिरने से पूजा घायल हो गई। वहीं घायल छात्रा पूजा का सोनेपुर जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है,जहां उसका इलाज किया जा रहा है।