सारोला कलां क्षेत्र के चितावा गांव में आज शनिवार को शाम 6:00 के लगभग गर्म पानी गिरने से डेढ़ वर्षीय बालक सुनील पुत्र शिवजी निवासी चितावा घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बालक के पिता शिव जी ने जानकारी देते हुए बताया कि घर में खेलते समय अचानक गर्म पानी का लोटा गिर जाने से बालक घायल हो गया जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है ।