पाकरटांड: खेलो झारखंड प्रतियोगिता में सिमडेगा टीम बनी राज्य चैंपियन, स्टेडियम में हुआ स्वागत
खेलो झारखंड प्रतियोगिता में सिमडेगा टीम ऑल ओवर आल चैंपियन बनी इधर मंगलवार को 11:00 बजे सिमडेगा पहुंचने पर स्टेडियम में उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम उपस्थित रहे। जहां पर खेल की नगरी है और इसी प्रकार सभी खेलों को बेहतर खेल ताकि नाम रोशन हो सके।जिसमे पाकरटांड के लोग शामिल हुए।