छपारा: भीमगढ़ संजय सरोवर बांध के दो गेट खोले गए, वैनगंगा नदी में पानी छोड़ा गया
भीमगढ़ संजय सरोवर बांध के खोले गए दो गेट, वैनगंगा नदी में छोड़ा गया पानी, आज दिन सोमवार 6 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे भीमगढ़ संजय सरोवर बांध की दो गेट खोलकर वैनगंगा नदी में पानी छोड़ा गया है और निचले इलाकों में अलर्ट भी जारी किया गया है आपको बता दें कि छपारा सहित क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है जिसके चलते भीमगढ़ संजय सरोवर बांध में जल की आवक बनी हुई है