पुलिस थाना धम्बोला क्षेत्र अंतर्गत कस्बा पीठ में हाल ही में घटित घटना को लेकर कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका के मद्देनज़र पुलिस द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। आगामी दिनों में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस की ओर से पीठ एवं सीमलवाड़ा के मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है।