बखानी रावण बड़ी स्थित आंगनबाड़ी से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्राम पंचायत ने दिया नोटिस झालावाड़ ज़िले की बकानी रावण बड़ी स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर किए गए अवैध क़ब्ज़े को हटाने के लिए बकानी ग्राम पंचायत प्रशासक सरपंच अंकित बरेटा ने मंगल वार दोपहर 3बजे नोटिस दिया जिसकी जानकारी देते हुए प्रशासक सरपांच आंकित बरेठा द्वारा प्रेस वार्ता कर बताया कि अब्दुल खालिद उर्फ सोनू द्वारा रावण बर्डी स्थित आंगनबाड़ी