बिंदकी: पहुर गांव में न्यायालय के आदेश पर हटाया गया अतिक्रमण, जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे, पुलिस बल भी रहा मौजूद
फतेहपुर जनपद के मलवा ब्लाक क्षेत्र के पहुर गांव में न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाए जाने का काम किया गया। कुछ लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण किया था। इस मामले को लेकर सोमवार को दिन में करीब 11:00 बजे जिलाधिकारी रविंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। इस मौके पर तहसीलदार अचिलेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार रचना यादव के अलावा भारी पुलिस बल मौजूद रहा।