कपकोट: गुलम परगढ़ गाँव की सड़क की आपदा के कारण बदहाल स्थिति, ग्रामीण जान जोखिम में डालकर कर रहे आवाजाही, विधायक से लगाई गुहार
जब भी जेसीबी लगाई जाती है, बारिश के तुरन्त बाद सड़क फिर से उसी हाल में आ जाती है। अब तो वहाँ से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों को मरीजों को डोली में उठाकर ऊपर-नीचे ले जाया जा रहा है।ऐसी परिस्थिति में यदि कम से कम पैदल चलने वालों और बाइक चलाने वालों के लिए रास्ता सही बना दिया जाए तो बहुत सुविधा हो जाएगी।