नैनीताल: भीमताल में जून स्टेट मार्ग पर मलवा आने से यातायात ठप, मलवा गिरने से एक होटल को खतरा उत्पन्न हुआ
भीमताल में जून स्टेट मार्ग पर मलवा आने से यहां यातायात ठप हो चुका है। साथ ही मलवा गिरने से एक होटल को खतरा बन गया है। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार करीब चार बजे भीमताल में जून स्टेट मार्ग पर मलवा आ गए। जिसके चलते यहां यातायात ठप हो गया।