नरवर: नरवर में इलाज के अभाव में नीलगाय के बच्चे की मौत, युवक ने पशु चिकित्सक पर पोस्टमार्टम के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया
नरवर में एक घायल नीलगाय के बच्चे की उपचार के अभाव में मौत हो गई। लोगों का आरोप है कि नीलगाय के बच्चे को दो बार नरवर पशु चिकित्सालय के डॉक्टर के पास ले जाया गया था। लेकिन डॉक्टर ने उसका उपचार नहीं किया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, मौत के बाद नीलगाय के बच्चे के शव को लेकर वनकर्मी और युवक पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचे तो पशु चिकित्सक द्वारा पैसों की मांग की गई।