5 जनवरी से 8 जनवरी तक बरहरवा, बरहेट, सीता पहाड़ एवं ग्राम सीर पीएसएस के सभी फिडर बंद रहेगा। उक्त जानकारी झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की सहायक अभियंता सत्यम मरांडी ने देते हुए बताया कि पावर ग्रिड कहलगांव के द्वारा 400 के भी कहलगांव, फरक्का ट्रांसमिशन लाइन का कार्य होना सुनिश्चित है।