गया के माड़नपुर बायपास के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने नगर निगम के वार्ड जमादार को रौंद डाला।जहां वार्ड जमादार की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई है।घटना रविवार की शाम 4 बजे की है।घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया है।मृतक की पहचान प्रकाश दास के रूप में की गई है।घटना की सूचना पर विष्णुपद थाना पुलिस मौके पर पहुंची है।