फूलपुुर: करुआडीह गांव में सर्पदंश से घायल युवक की मौत
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के करुआडीह गांव में 21 वर्षीय शनि सरोज की सर्पदंश से मौत हो गई। वह रात में घर के बरामदे में सोते समय सांप के डंसने से घायल हो गया था। परिजन इलाज व झाड़-फूंक और देसी इलाज कराते रहे, लेकिन युवक की मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बृहस्पतिवार लगभग 09 बजे स्थानीय लोगों ने दी जानकारी।