भिंड नगर: भिंड: देवउठनी एकादशी पर गन्ना बेचने नपा कार्यालय पहुंचे किसान, पूजा के लिए खरीदने आए लोग
भिंड देवउठनी एकादशी पर ग्रामीण अंचलों से गन्ना का विक्रय करने नगर पालिका कार्यालय के सामने आज शनिवार के रोज सुबह 8 बजे से किसान आ गए और वह गन्ना का विक्रय कर रहे है हालांकि इस जगह के अलावा शहर में कई जगह किसान फड लगाकर गन्ना बेच रहे है उनके गन्नो को खरीदने के लिए आज पूजा के लिए लोग भारी संख्या में पहुंच रहे है क्योंकि चार महीना की निद्रा के बाद देव जागते है