अकबरपुर: अकबरपुर संगत प्रांगण में आध्यात्मिक माहौल में गुरु पर्व मेला का शुभारंभ
सोमवार को 4:00 से अकबरपुर स्थित ऐतिहासिक संगत प्रांगण में 3 दिवसीय गुरु पर्व मेला का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ हुआ। संगत के महंथ नेपाल बक्स दास की देखरेख में आयोजित इस आध्यात्मिक महोत्सव की शुरुआत भोज भंडारा, कड़ाह प्रसाद वितरण और ब्रह्मभोज के साथ की गई।महंथ नेपाल बक्स दास ने बताया कि यह स्थल सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के बड़े पुत्र