पेण्ड्रा रोड गौरेला: यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सहसचिव प्रीति मांझी के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद शुरू, दी अपनी प्रतिक्रिया
उन्होंने अपनी फेसबुक स्टोरी पर माओवादी कमांडर माड़वी हिड़मा के समर्थन में “लाल सलाम कामरेड हिड़मा” लिखा। हिड़मा झीरम घाटी समेत 26 से अधिक नरसंहार का मास्टरमाइंड रहा है, जिसमें कांग्रेस के शीर्ष नेता शहीद हुए थे। आंध्र प्रदेश में ग्रेहाउंड फोर्स द्वारा हिड़मा के ढेर किए जाने के बाद यह पोस्ट और भी विवादित हो गई है।अब मामले में प्रीति ने प्रतिक्रया दिया है।