मंझनपुर: आषाढ़ा चौराहे पर सिर्फ लाइसेंसशुदा भांग की दुकान, वायरल वीडियो के आरोप बेबुनियाद, जांच में हुआ साफ
पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आषाढ़ा चौराहे का शनिवार को लगभग 3 बजे एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा की धड़ल्ले से बिक्री होने का आरोप लगाया गया था। वीडियो में पुलिस व आबकारी विभाग की मिलीभगत के भी गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिससे इलाके में चर्चा और भ्रम की स्थिति बन गई थी।