शनिवार को सिराथू तहसील जाकर उपजिलाअधिकारी योगेश गौड़ को शिकायती पत्र देते हुए गनपा गुलामीपुर गांव के लोगों ने भाजपा नेता राजीव मौर्या पर कई प्रकार के आरोप लगाए हैं।बताया स्कूल के पास सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।इन लोगों के पुश्तैनी पेड़ उस जमीन पर थे जिन्हें रातों-रात कटवाकर फेंकवा दिया है।बताया कि पुलिस से शिकायत किया गया था,सुनवाई नहीं होने पर आए हैं।