झाझा: झाझा के कई रेल विभागों में रेलकर्मियों ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा पूर्वक पूजा की
Jhajha, Jamui | Sep 16, 2025 भगवान विश्वकर्मा की पूजा मंगलवार की दोपहर 2 बजे तक तक झाझा रेलवे परिसर के विभिन्न रेल विभागों में रेलकर्मियों द्वारा धूमधाम से की गई। रेलवे आईओडब्ल्यू, दूरसंचार, टीआरडी, मेमू कारशेड, पावर हाउस, कैरेज एंड वैगन, क्रूलोबी सहित अन्य विभागों में विधिवत पूजा-अर्चना कर रेलकर्मियों ने कार्य में सफलता और आशीर्वाद की कामना की। भव्य पंडालों व सजावट के बीच श्रद्धालुओं म