अरवल: विधानसभा चुनाव से पहले अरवल जिले में शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया
Arwal, Arwal | Sep 15, 2025 आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अरवल के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अनुज्ञप्ति प्राप्त शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा शस्त्रधारकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। चुनाव अवधि में अनुशासन एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने को प्राथमिकता दी जा रही है।