बांसवाड़ा: टोड़ी सिमरोन गांव में 3 वर्षीय मासूम बच्ची खेलते-खेलते पानी की बाल्टी में गिर गई, हुई मौत, शव को मोर्चरी में रखा गया
खमेरा थाना क्षेत्र स्थित टोड़ी सिमरोन गांव में मासूम बच्ची खेलते खेलते पानी की बाल्टी में जा गिरी, जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी, परिजनों ने बताया कि ललिता पुत्री नारायण निवासी टोड़ी सिमरोन के शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया।