शुजालपुर सड़क पर बेसहारा गायें: सरकारी दावों की ज़मीनी हकीकत सरकार के काग़ज़ों में सब ठीक लेकिन सड़कों पर तस्वीर कुछ और ही कहानी कह रही है। आज हम बात कर रहे हैं सड़क पर बेसहारा घूमती गायों की— यह मुद्दा नई गौशाला खोलने का नहीं, बल्कि उन 1000 सरकारी गौशालाओं का है जिनके आंकड़े सरकारी फाइलों में मौजूद हैं, लेकिन जिनका असर ज़मीन पर दिखाई नहीं देता।