सूरतगढ़ क्षेत्र मे गुरुवार को BSNL की मोबाइल सेवाएं करीब साढ़े 3 घंटे तक पूरी तरह ठप रही। दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5:30 तक नेटवर्क गायब रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी। इस दौरान कॉल, इंटरनेट, बैंकिंग ट्रांजैक्शन और अन्य जरूरी काम प्रभावित हो गए। अधिकारियों के मुताबिक यह समस्या श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ आने वाली केबल में कट लगने के कारण उत्पन्न हुई।