मावली: मावली के बागोलिया बांध को भरने वाले फीडर निर्माण कार्य का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Mavli, Udaipur | Sep 22, 2025 उदयपुर जिले के मावली के बागोलिया बांध को भरने वाले फीडर निर्माण कार्य का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इससे पूर्व सोमवार को शाम 6 बजे सांसद सीपी जोशी ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बांध का निरीक्षण किया। सांसद सीपी जोशी ने कहा की मावली क्षेत्र में दशकों पुरानी मांग अब जाकर पूरी होने जारही है।