चौरासी थाना इलाके में एक महिला के साथ छेड़छाड़ कर उसकी स्त्री लज्जा भंग करने के मामले में पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 24 अक्टूबर 2025 की है, जब पीड़िता अपने पति, बेटे और देवर के साथ घर जा रही थी। इसी दौरान पगारा निवासी किशन, थाना उर्फ थानेश्वर, विरमल और लक्ष्मण ने घटना को दिया अंजाम,चारों गिरफ्तार।