तिल्दा: तिल्दा आरपीएफ के जवान को सहायक उपनिरीक्षक बनने पर दी गई बधाई एवं विदाई
Tilda, Raipur | Sep 16, 2025 आरपीएफ आउट पोस्ट थाना तिल्दा रेल्वे स्टेशन में पदस्थ सोमेश कुर्रे का प्रमोशन हुआ है,अब वे सहायक उपनिरीक्षक बन गए है। आज मंगलवार की शाम उन्हें बेच लगाकर तिल्दा रेलवे आरपीएफ थाना प्रभारी पति राम जानी के द्वारा बेच लगाकर पदोन्नत किया गया, बधाई दी गई एवं विदाई भी दी गई।