जानसठ: मीरापुर क्षेत्र के दिल्ली पौड़ी राजमार्ग पर दुकान में सो रहे टायर पंचर दुकानदार की सोते हुए गोली मारकर हत्या
मीरापुर क्षेत्र के दिल्ली पौड़ी राजमार्ग पर मंगलवार दोपहर 3:00 बजे के आसपास गुस्से में हड़कंप मच गया जब एक टायर पंचर की दुकान में 24 वर्षीय फरमान नमक दुकानदार का गोली लगा हुआ शव मिला, बताया जा रहा है कि रोजाना की भांति दुकान में फरमान सो रहा था जैसे ही सुबह आसपास के लोगों ने देखा तो गोली लगा हुआ शव मिला सूचना पर पुलिस जांच में जुटी।