सूफी परंपरा और आपसी भाईचारे की मिसाल एक बार फिर देखने को मिली,जहां सूफी हज़रत मौलाना अख्तर हुसैन वारसी रह0 का सालाना उर्स अकीदत और एहतराम के साथ सम्पन्न हुआ।दरगाह परिसर में कुरआन ख्वानी, महफिल-ए-कव्वाली और कुल शरीफ के दौरान देश-दुनिया में अमन, शांति और भाईचारे की दुआ की गई।उर्स में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की। बृहस्पतिवार 5:30 बजेदेरराततक उर्सहोगा