पयागपुर: पयागपुर के भूपगंज बाजार स्थित बिजली की दुकान में तारों के बंडल में लटकता मिला सांप, मचा हड़कंप
पयागपुर के भूपगंज बाजार स्थित पप्पू जायसवाल की दुकान में रविवार शाम 5 बजे तारों के बंडल में लटकता दिखा सांप। जिसको देखते ही हड़कम मच गया । घंटो मशक्कत के बाद मौजूद लोगों के प्रयास से सांप को पकड़ा कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।दुकान में सांप दिखाने से मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी।