मुस्तकीम पुत्र हकीकुल्लाह निवासी रानीजोत थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर के लिखित प्रार्थना पत्र पर साइबर सेल थाना इटवा द्वारा NCRP पोर्टल पर दिनांक 01/09/2025 को 20000/- रुपये का FRAUD AEPS के माध्यम से हुआ था । जिसमे साइबर सेल थाना इटवा जनपदीय साइबर सेल जनपद सिद्धार्थनगर व संबंधित बैंक के लगन व अथक प्रयास से आवेदक को 20000/- रुपये वापस करा दिया गया है ।