सारठ: गबड़ा पुल के पास MLA चुन्ना सिंह ने किया वनभोज का आयोजन, JMM, कांग्रेस, RJD के नेता हुए शामिल
सारठ MLA चुन्ना सिंह ने नववर्ष पर शनिवार शाम 5 बजे तक गबड़ा पुल के पास वनभोज का आयोजन किया। वही वनभोज में हजारों JMM कांग्रेस व RJD के नेता, कार्यकर्ता के अलावे पूर्व MP फुरकान अंसारी, देवघर MLA सुरेश पासवान, जामताड़ा DC रवि आनंद समेत दर्जनों नेता व अधिकारी शामिल हुए और करीब 6 घंटे तक चले वनभोज कार्यक्रम के दौरान लोगों ने जमकर नृत्य करते वनभोज का लुत्फ उठाया