सहार: सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाईवे पर कारबासीन गांव के समीप ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी, रेफर किया गया
Sahar, Bhojpur | Sep 15, 2025 सहार थाना क्षेत्र के सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाईवे पर कारबासीन गांव के समीप सोमवार को ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे में जख्मी हुए लोगों की पहचान मथुरापुर गांव निवासी सिधारी पासवान के पुत्र रामप्यार पासवान एवं रामसेवक राम के पुत्र चिंतामणि पासवान के रूप में हुई है।स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सहार सीएचसी लाया गया।