इंदौर: पलासिया इलाके में दिनदहाड़े चोरी, होटल संचालिका के घर से लाखों के जेवर और नकदी गायब
Indore, Indore | Dec 4, 2025 इंदौर के पलासिया इलाके में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर गायत्री अपार्टमेंट, गीता नगर में रहने वाली होस्टल संचालिका उषा कदम के घर से नकदी और जेवरात ले उड़े। जब उषा कदम होटल गई हुई थी, इसी दौरान चोरों ने उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। होटल से जब वो घर वापस आईं तो ताले टूटे हुए थे और घर का सामान बिखरा पड़ा था। जानकारी के मुताबिक, उषा कदम अपने दो ब