सूरजपुर: बसकर मोड़ में कार और ट्रक की टक्कर, एयरबैग खुलने से कार सवारों की जान बची
रविवार को महाराष्ट्र से बिहार जा रही एक कार इसी मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि एयरबैग खुलने के चलते सभी यात्री सुरक्षित बच निकले। हादसे के बाद यात्री दूसरी गाड़ी से रवाना हुए, जबकि क्षतिग्रस्त कार मौके पर ही छोड़ दी गई।