सीकर: लक्ष्मणगढ़ के नेछवा इलाके में नंदी की हत्या का मामला
Sikar, Sikar | Oct 2, 2025 लक्ष्मणगढ़। नेछवा इलाके में नंदी की हत्या का मामला हत्या के मामले में पुलिस ने दो जनो को गिरफ्तार किया दोनों बदमाशों के बाल काटकर लेडिज कपड़े पहनाकर दोपहर 2 बजेजुलूस निकाला । जुलूस के दौरान भारी पुलिस जाप्ता शिवमठ धाम आश्रम के पीठाधीश्वर महावीर जति महाराज व गौसेवक भी साथ थे,गौसेवकों ने सख्त सजा की मांग करते नारेबाजी की ।