कटंगी: वारासिवनी रोड पर बाइक पर बैठते ही प्रौढ़ को आया साइलेंट अटैक, डॉक्टर ने किया मृत घोषित
कटंगी-वारासिवनी मुख्य सड़क मार्ग पर बस स्टेण्ड के नजदीक MP 50 चाय हाउस के सामने एक बाइक में लिफ्ट लेकर बैठते ही एक शख्स सीधे नीचे जमीन पर आकर गिर गया। जिसके बाद करीब आधे घंटे तक वह सड़क पर ही गिरा रहा और जनता तमाशबीन बनी रही। इस भीड़ में मौजूद एक युवक ने प्रौढ़ को सीपीआर दिया और संजीवनी 108 को कॉल किया लेकिन वाहन नहीं आया। ऑटो के जरिए प्रौढ़ को अस्पताल पहुंचाया।