बालूमाथ: बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में कलश स्थापना और कलश यात्रा के साथ शारदीय नवरात्र का आरंभ
सोमवार को बालूमाथ समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा के प्रथम दिन प्रखंड के बालूमाथ मुरपा भैंसादोन भगिया सेरेगड़ा बुकरू आरा झाबर होलंग बालू पिंडारकोम आदि ग्राम में कलश स्थापना के साथ दुर्गा सप्तशती पाठ पंडितों द्वारा शुभारंभ किया गया।वही मुरपा भैंसादोन आरा पिंडारकोम ग्राम में कलश स्थापना के पूर्व गाजे बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गई