दरभंगा: पुलिस का बड़ा एक्शन: NBW वारंटी गिरफ्तार, 100 लीटर से ज्यादा विदेशी शराब जब्त, कई थानों में ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां
दरभंगा पुलिस ने आज जिले भर में व्यापक अभियान चलाते हुए NBW/इश्तिहार वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब की बड़ी बरामदगी, और विभिन्न थानों में दर्ज कांडों के अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की। नदी थाना द्वारा न्यायालय से निर्गत NBW वारंटी में मुकेश साफी सहित 07 अभियुक्त गिरफ्तार। कमतौल थाना: कांड संख्या 22/25 में प्रवीण कुमार साह गिरफ्तार। हायाघाट थाना....।