पेण्ड्रा रोड गौरेला: दर्री मिडिल स्कूल जर्जर होने से छात्रों को एक ही कक्ष में लग रही 2 कक्षाएं, बच्चों को पढ़ाई में होती है #j 6ansamasya
मिडिल स्कूल का भवन जर्जर हालत में है भवन में जगह जगह दरार गया है और प्लास्टर भी टूट गया है जिसके वजह से मिडिल स्कूल के बच्चों को प्रायमरी स्कूल में बने अतिरिक्त कमरे और पंचायत भवन हालांकि उनके पास सिर्फ दो ही कमरे हैं कक्षा 3 है ऐसे में मजबूरन एक ही कक्ष में 2 क्लास के बच्चों को बैठकर पढ़ाई करना पड़ रहा है ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे पढ़ाई होते।